पुलिस ने 01 साल से फरार दो इनामी आरोपियों का किया गिरफ्तार
By India TV18, 12 June, 2022, 20:05

खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के आदेशानुसार आगामी पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए फरार इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया गया। निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार एवं अति.पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री मनीष खत्री द्वारा जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तथा थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था। इन निर्देशों के परिपालन मे थाना भीकनगाँव मे 01 साल से फरार 02 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।