भाजपा ने महापौर प्रत्याशीयों की पहली सूची जारी की ...
By India TV18, 14 June, 2022, 13:50

भोपाल l अभी अभी भाजपा ने महापौर प्रत्याशियो की पहली सूची जारी कर दी है l भोपाल से मालती राय, जबलपुर से डॉक्टर जितेन्द जामदार कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से आनंद धुर्वे मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी ,खंडवा से अमृता यादव ,बुरहानपुर से माधुरी पटेल, रीवा से प्रमोद व्यास, सिंगरौली से चंद्रपाल विश्वकर्मा, देवास से गीता अग्रवाल सतना से योगेश ताम्रकार,उज्जैन मुकेश टटवाल l