फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, लक्षणों को न करें नजरअंदाज
By India TV18, 16 June, 2022, 11:07

देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। इसकी वजह से एक बार फिर लोगों के बीच खौफ का माहौल बनता जा रहा है। पिछले चौबीस घंटों में देशभर में कोविड-19 के कुल 8,822 नए मामले सामने आये हैं और संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गयी। इस बार ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.4 और बीए.5 की वजह से मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। बढ़ते मामलो को देखते हुए एक्सपर्ट्स इसे कोरोना की चौथी लहर मान कर चल रहे हैं।