40 'बागी' गिराएंगे महाराष्ट्र सरकार ?
By India TV18, 22 June, 2022, 10:43

आज एकनाथ शिंदे राज्यपाल को एक लेटर फैक्स कर सकते हैंI इस पत्र के जरिए वे तकरीबन 40 विधायकों का महाविकास आघाड़ी सरकार को समर्थन ना होने का दावा पेश कर सकते हैंI इस चिट्ठी के आधार पर राज्यपाल बाद में फ्लोर टेस्ट पर फैसला लेंगे, जहां उद्धव सरकार को अपना बहुमत साबित करना पड़ सकता हैI महाराष्ट्र के बागी विधायक असम के गुवाहाटी पहुंच चुके हैंI इस बीच असम के मुख्यमंत्री इन विधायकों से मुलाकात करने पहुंचे हैंI