आईपीएल उचित मूल्य में उर्वरक उपलब्ध कराते रहेगा - सुधीर रेलन

भोपाल में हुआ आईपीएल द्वारा डीलर संगोष्ठी का आयोजन जैसा की सर्वविदित है कि भारत एक कृषि आधारित विकासशील अर्थव्यवस्था है जहां अर्थव्यवस्था का एक बड़ा भाग कृषि से उत्पन्न होता है और अच्छी कृषि के लिए महत्वपूर्ण है अच्छे उर्वरक, अच्छे बीज और किसानों का अत्यधिक परिश्रम।
हम जानते हैं कि आज भारत में कई घरेलू एवं वैश्विक घटना चक्र के कारण उर्वरक की उपलब्धता में कमी आई है और किसान अच्छे उर्वरक को प्राप्त करने में असमर्थ महसूस कर है।
परंतु इंडियन पोटाश लिमिटेड जोकि भारत की पहली तीन उर्वरक प्रदायक कंपनियों में से एक है एवं सबसे ज्यादा उर्वरक आयात करने वाली कंपनी है, किसानों की सेवा में हमेशा तत्पर रहती है एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए, अंतरराष्ट्रीय मूल्य जो भी रहे हो परंतु किसानों को उचित मूल्य में ही उर्वरक उपलब्ध कराती रही है।
साथ ही साथ किसानों को एवं उर्वरक व्यापारियों को अच्छे उर्वरक के प्रति जागरूक करने और उनके उचित उपयोग को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करती रही है।
इसी तारतम्य में 12 अक्टूबर 2022 को भोपाल में एक प्रादेशिक स्तर की डीलर मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों के लगभग सभी उर्वरक व्यापारियों को आमंत्रित किया गया और उन्हें अच्छे उर्वरकों के समुचित इस्तेमाल के विषय में जानकारी दी गई जिससे वे भी किसानों को भी जागरूक कर सकें।
इसी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता कर रहे श्री सुधीर रेलन जी जो कि कंपनी के जनरल मैनेजर मार्केटिंग हैं और पूरे भारत में आईपीएल के मार्केटिंग हेड हैं।
मीडिया से बात करते हुए श्री सुधीर रेलन ने बताया आई पी एल एक सहकारी संस्था है जिसकी स्थापना 1955 में हुई थी और इसका उद्देश्य किसानों को संतुलित उर्वरक के उपयोग को बढ़ावा देना और पोटाश के उपयोग से किसान की उपज को बढ़ाना है। कंपनी की शुरुआत 10 हजार टन से हुई थी और आज इसका व्यवसाय 22 मिलियन टन हो गया है। आज हम यूरिया डीएपी के साथ-साथ एनपीके कांपलेक्स और एमओपी के भी प्रमुख सप्लायर हैं। श्री रेलन ने यह भी विश्वास दिलाया की अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों कैसी भी रहें परंतु आईपीएल किसानों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा और उचित मूल्य में उर्वरक उपलब्ध कराता रहेगा। हम उर्वरक की निरंतरता बनाए रखने के लिए समय समय पर विभिन्न देशों से अनुबंध करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
इसके उपरांत श्री नितेश कुमार शर्मा रीजनल मैनेजर म प्र ने भी आश्वस्त किया की हमारे मैनेजमेंट ने हमारा भरपूर सहयोग किया है जिसके फलस्वरूप आज प्रदेश में आईपीएल यूरिया एमओपी एवं एनपीके कॉन्प्लेक्स की सप्लाई में प्रथम स्थान पर है और निकट भविष्य में भी हम यह सिलसिला जारी रखेंगे।
इस डीलर संगोष्ठी को संबोधित करने के लिए श्री शैलेंद्र सिंह एवं श्री दिनेश सोलंकी जी भी विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने भी अपने अनुभव एवं ज्ञान को सभी से साझा किया।
आईपीएल की इस पहल का सभी डीलर बंधुओं ने स्वागत किया एवं इस मीटिंग को नई ऊर्जा का संचार करने वाला बताया और कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की।