बीकाजी ने एंकर निवेशको से जुटाए 262 करोड़...
By India TV18, 3 November, 2022, 16:57

नमकीन और मिठाई बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 262 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री बृहस्पतिवार से शुरू हुई है और सात नवंबर को इसका समापन होगा। बीएसई की वेबसाइट पर आज दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने एंकर निवेशकों को 87.37 लाख इक्विटी शेयर 300 रुपये प्रति शेयर की दर से आवंटित करने का निर्णय लिया है, इस लेनदेन का आकार 262.11 करोड़ रुपये होगा।