मुख्यमंत्री जी युवाओं के विचारों पर बनायेंगें युवा नीति

भारतीय जनता पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा जी के आह्वान एवं मंत्री भूपेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन अनुसार व युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया के आह्वान पर एवं "खिलते कमल" कार्यक्रम के अंतर्गत आज खुरई नगर मंडल में विभिन्न विधाओं के युवाओं से संबाद किया एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा बनायी जा रही युवा नीति के संदर्भ में युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं खुरई विधानसभा प्रभारी श्रिकांत कौशिक ने युवा वर्ग को विस्तृत जानकारी दी एवं खिलते कमल कार्यक्रम को भी विस्तार में युवायों के सामने प्रस्तुत किया साथ ही युवा मोर्चा खुरई नगर मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अंकित सिंह ठाकुर ने भी विचार साझा किए, युवायों के साथ विचार साझा किए एवं आगे कि रूपरेखा युवा वर्ग के सामने रखीl संवाद कार्यक्रम में नगर महामंत्री रोहित मुंदरी ने आभार प्रकट कियाl