अजब - गजब : जब एमबीए कर रहे छात्र को मांझने पड़े जूठे बर्तन ...

भोपाल में एक अजब गजब मामला सामने आया है। यहां एक शादी समारोह में बिन बुलाए खाना खाने पहुंचे एक युवक को बारात का भोजन करना महंगा पड़ गया। बारातियों को पता चली कि यह युवक बिन बुलाए ही बारातियों के साथ खाना खा रहा तो उन्होंने उसे बर्तन धोने की सजा दे दी। युवक द्वारा बर्तन धोए जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
हलांकि, अब तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि यह वीडियो सही है या नहीं, लेकिन वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि कैसे युवक से बर्तन धुलवाए जा रहे हैं, वीडियो में युवक ने बताया है कि वह जबलपुर का रहने वाला है और भोपाल में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। बर्तन धोने में कैसा लग रहा है ? इस प्रश्न पर युवक का कहना था कि मुफ्त में खाना खाया है तो कुछ तो करना पड़ेगा। बिन बुलाए मेहमान से बर्तन धुलवाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दूसरी तरफ वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है l