भाजपा सांसद ने ही दी बाबा रामदेव को चुनौती
By India TV18, 1 December, 2022, 13:17

कैसरगंज l भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह और पतंजलि योगपीठ के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। सांसद ने पतंजलि उत्पादों पर सवाल उठाया था। इस पर पतंजलि के निदेशक ने कार्रवाई की चेतावनी दी और फिर सांसद को लीगल नोटिस भेजकर तीन दिनों में मॉफी मांगने को कहा है। लीगल नोटिस मिलने से खफा सांसद ने अपने आवास पर पंतजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामेदव पर गंभीर आरोप लगाए और चुनौती दी कि अब पूरे देश में आंदोलन होगा।चेतावनी भरे लहजे में कहा कि महर्षि पतंजलि की धरती पर संत जुटेंगे और संत ही निर्णय लेंगे की आगे क्या होना चाहिए।