नाबालिको को बेचने वाला मानव तस्कर गिरफ्तार

शहडोल l गोहपारू थाना में अगस्त 2020 में फरियादी गुड्डी सिंह उर्फ गुडिया सिंह पिता स्व. नानसाय सिंह गौड निवासी सुडवार द्वारा थाना गोहपारू में लिखित आवेदन पत्र दिया था कि मानव तस्करी गिरोह के सदस्यों द्वारा उसे पिता के स्वर्गवास के बाद अच्छे परिवार में उसकी शादी कराने का झांसा दिया और उसे बंधक बनाकर उससे ईट भटटा का काम कराया गया और बाद में युवती को 20 हजार रुपये में बेच दिया गया। फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर थाना गोहपारू में अपराध क्रमांक 385/20 धारा 366, 344, 368, 370 376(2)एन एवं 34 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सातों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था, किन्तु आरोपी सचिन जाटव घटना के बाद से फरार हो गया था। पुलिस ने दो साल की जांच के बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में गिरफ्तार सातों आरोपियों के कब्जे से 11 नाबालिगों को मुक्त कराया गया था, जिन्हें मानव तस्करी गिरोह द्वारा अलग-अलग स्थानों पर बेच दिया गया था।