उपार्जन केन्द्रों पर निःशुल्क सुविधाएं ना मिलें तो किसान इन नंबरों पर करे फोन

हरदा / खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों के एफएक्यू गुणवत्ता का धान व मोटे अनाज का उपार्जन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे ने बताया कि उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को उनकी उपज की तुलाई, भराई एवं सिलाई, स्टॉक का गुणवत्ता परीक्षण, हम्माल तथा तुलावटी, गुणवत्ता परीक्षण हेतु सर्वेयर, स्लॉट बुकिंग, विक्रय उपज की पावती जैसी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके साथ ही उपार्जन केन्द्रों पर आने वाले किसानों के लिये पीने का पानी तथा बैठक व्यवस्था के लिये शेड की व्यवस्था की जाएगी। उन्होने बताया कि उपार्जन केन्द्रों पर सुविधाएं प्राप्त न होने पर सीएम हेल्पलाइन नम्बर 181 एवं दूरभाष क्रमांक 0755-1551471 पर शिकायत की जा सकती है।
उपार्जन केन्द्रों पर ये सुविधाएं सशुल्क उपलब्ध होंगी
उपार्जन केन्द्रों पर नॉन एफएक्यू स्टॉक की साफ-सफाई की सुविधा सशुल्क रहेगी। साथ ही स्लॉट बुकिंग के लिये किसानों के लिये 10 रूपये शुल्क निर्धारित किया गया है।