कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर फसल बीमा रथ को किया रवाना

छिंदवाड़ा l कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज फसल बीमा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला मुख्यालय से रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन जिले की सभी तहसीलों के विकासखंडो के प्रमुख मार्गो एवं स्थलों पर पहुंचकर कृषकों को फसल बीमा योजना संबंधी जानकारी प्रदान करेगा तथा साहित्य और तकनीकी जानकारी के साथ जिले में 15 दिनों तक भ्रमण करेगा। कलेक्टर श्रीमती पटले और उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह ने किसानों से अपील की है कि 31 दिसंबर 2022 के पूर्व खेती में जोखिम से सुरक्षा के लिये अधिक से अधिक फसल बीमा अवश्य करायें। प्रचार रथ रवानगी के समय उप संचालक कृषि श्री सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी और एग्रीकल्चर इंष्योरेंस कंपनी के जिला प्रतिनिधि श्री विशाल नायक उपस्थित थे।
उप संचालक कृषि श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी 2022-23 में फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। इच्छुक कृषक निर्धारित तिथि के पूर्व अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा करवा सकते हैं। रबी मौसम में सभी अनाज, दलहन व तिलहन फसलों के लिये बीमित राशि का मात्र अधिकतम 1.5 प्रतिशत प्रीमियम कृषकों द्वारा देय होगा। उन्होंने प्रचार रथ वाहन की रवानगी के समय अवगत कराया कि आजादी का अमृत महोत्सव कैम्पेन के अंतर्गत चतुर्थ फसल बीमा सप्ताह का आयोजन एक से 7 दिसंबर तक किया जा रहा है। इसी क्रम में फसल बीमा प्रचार रथ आज तहसील छिन्दवाड़ा में भ्रमण करने के बाद 2 दिसंबर को अमरवाड़ा, 3 दिसंबर को हर्रई, 4 दिसंबर को चौरई, 5 दिसंबर को चॉंद, 6 दिसंबर को बिछुआ, 7 दिसंबर को मोहखेड़, 8 दिसंबर को सौंसर, 9 दिसंबर को पांढुर्णा, 10 दिसंबर को परासिया, 11 दिसंबर को उमरेठ, 12 दिसंबर को जुन्नारदेव और 13 दिसंबर को तामिया के विभिन्न ग्रामों मे भ्रमण करेगा। यह रथ पूर्व से निर्धारित रूट पर भ्रमण कर कृषकों को योजना से संबंधित प्रावधान और लाभ से अवगत कराते हुए जागरूक भी करेगा। उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान रथ में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विकासखंड स्तरीय तकनीकी अधिकारी उपस्थित रहकर कृषकों को बीमा कराने के लिये आवश्यक दस्तावेज और अन्य जानकारी प्रदाय करेगे।