दिव्य ज्योतिष - अस्थिर लग्न में शपथ लेने के कारण 'सुखी' नहीं रहेंगे 'सुक्खू'
By India TV18, 17 December, 2022, 11:50

(हरीश मिश्र) हिन्दू ज्योतिष शास्त्र अनुसार श्री सुखविंदर सुक्खू मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ने अस्थिर लग्न में शपथ ली है।जिसके चलते राजनैतिक रूप से अस्थिरता बनी रहेगी , 17 अगस्त 2023 के बाद हिमाचल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन हो सकता है। अस्थिर लग्न में शपथ लेने के कारण सुखी नहीं रहेंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू।