लिंगराज मंदिर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने सपरिवार की पूजन अर्चना

आंग्ल वर्ष 2023 के पहले दिन भुवनेश्वर के सबसे बड़े मंदिर लिंगराज मंदिर में कृषि मंत्री कमल पटेल ने की सपरिवार पूजा अर्चना
कोरोना से मुक्ति के साथ प्रदेश की सुख समृद्धि के साथ किसानों के कल्याण की प्रार्थना
भुवनेश्वर /भोपाल /हरदा। आंग्ल वर्ष 2023 के पहले दिन किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने रविवार को भुवनेश्वर से भोपाल रवाना होने के पूर्व सपरिवार भुवनेश्वर के सबसे बड़े मंदिर लिंगराज मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान श्री हरि और भगवान शिव से कोरोना से मुक्ति के साथ ही प्रदेश की खुशहाली-सुख समृद्धि और किसानों के कल्याण की कामना की।
उल्लेखनीय है कि लिंगराज मंदिर उडीसा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है। यहाँ मौजूद मंदिरों में लिंगराज मंदिर को सबसे बडा मंदिर माना जाता है। इस मंदिर को 10वीं या 11वीं शताब्दी में बनवाया गया था।
लिंगराज मंदिर भगवान हरिहर को समर्पित एक हिंदू मंदिर है। जो भगवान शिव और विष्णु का एक ही रूप है।