डाकघर की ब्याज दरों में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि

मंदसौर l भारतीय डाक विभाग द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न अल्प बचत योजनाओं की भारत सरकार 01 जनवरी 2023 से लगभग 20% तक की वृद्धि की गई है। भारत सरकार द्वारा डाकघर बचत बैंक के माध्यम से बचत खाता (SB). आवर्ती जमा खाता (RD), मासिक आय योजना ( 1 वर्षीय, 2 वर्षीय, 3 वर्षीय, 5 वर्षीय) वरिष्ठ नागरिक बचत खाता (SCSS), लोक भविष्य निधि खाता (PPF). सुकन्या समृद्धि राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC) एवं किसान विकास पत्र (KVP) जैसी लोकलुभावन एवं जनकल्याणकारी योजनायें चलाई जाती हैं। योजनाओं के माध्यम से लोगों को अल्प बचत के प्रति जागरूक किया जाता है।
ब्याज दरों में की गई उक्त वृद्धि में सीनियर सिटीजन एवं आयकरदाताओं की बचत को प्रोत्साहन देने हेतु इस बार विशेष ध्यान रखा गया है। सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, मासिक आय योजना में बढोतरी के बाद क्रमश: 8.0 % एवं 7.1% निर्धारित की एससीएसएस योजना के तहत अब व्यक्तिगत द्वारा 15 लाख तक का निवेश किये जाने पर त्रैमासिक ब्याज रूपये 30000/- यहा मासिक आय योजना में रु 9 लाख का निवेश करने पर रूपये 5325/- प्रतिमाह ब्याज देय होगा। टैक्स सेविंग योजनाओं जैसे राष्ट्रीय पत्र (NSC), 5 वर्षीय सावधि जमा खाता एवं वरिष्ठ नागरिक जमा योजना (SCSS) सभी में लगभग 20% की वृद्धि की गई है।
डाकघर बचत बैंक की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीण एवं शहरी स्तर पर विभिन्न पर कैंप आयोजित किये जा रहे है एवं जनमानस में डाकघर की विभिन्न योजनाओं में निवेश के माध्यम से वित्तीय सशक्तिकरण हेतु जागरूकता रही है। आमजन उक्त बचत योजनाओं में निवेश करके उच्च ब्याज दर प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में मंदसौर एवं नीमच जिले के आमजन अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में सम्पर्क कर उक्त बचत योजनाओं में निवेश करके उच्च ब्याज दर प्राप्त कर सकते है।