आतंकी हमले में पांच लोगों की मौत, आईएस ने ली जिम्मेदारी
By India TV18, 13 January, 2023, 9:06

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में विदेश मंत्रालय के पास हुए भीषण बम विस्फोट की जिम्मेदारी ली है। इस विस्फोट में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं। वर्ष 2023 में काबुल में हुआ यह दूसरा बड़ा हमला है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हमले की निंदा की है। चरमपंथी समूह ने बुधवार को हुए हमले के बारे में एक बयान में कहा कि ‘‘शहादत के इच्छुक’’ उसके सदस्य खैबर अल-कंधारी ने मंत्रालय के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विस्फोटक से भरी अपनी जैकैट में तब विस्फोट कर दिया जब वे मंत्रालय के मुख्य द्वार से निकल रहे थे।