‘नाटु नाटु’ की गूंज, स्पीलबर्ग ने फिर मारी बाजी
By India TV18, 13 January, 2023, 9:10

भारत में जहां बॉलीवुड फिल्में दर्शकों को तरह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ दक्षिण भारत की फिल्मों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को गौरवान्वित किया हैं। गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में फिल्म आरआरआर के नातू-नातू गीत ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है। इस गीत को एमएम केरावनी ने ही कंपोज किया है। एमएम केरावनी ने ही बतौर कंपोजर-सिंगर और पूरी टीम की ओर से आवर्ड लिया। कीरावनी मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं।