मुख्यमंत्री ने दिखाई दरियादिली, अपने दर्द को भी बयां किया

भोपाल l विगत दिनों भोपाल में हुए आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अपशब्द कहे गए मुख्यमंत्री स्वयं भी अचंभित पड़ गए कि उन्हें भी कोई ऐसा कह सकता हैl इसके बावजूद भी उन्होंने दरियादिली दिखाई l सीएम ने अपनी तकलीफ को ट्विटर के माध्यम से शेयर भी कियाl मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि पिछले दिनों एक आंदोलन के दौरान अभद्र भाषा का उपयोग किया गया था। मुख्यमंत्री की आलोचना का अधिकार है, लेकिन जिस मां का स्वर्गवास वर्षो पहले मेरे बचपन में ही हो गया था, उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल अंतरात्मा को व्यथित कर गया। इस मामले में क्षमा मांगी गई है, मैं भी अपनी मां से प्रार्थना करता हूं कि वह जहां भी हो अपने इन बच्चों को क्षमा करें और मेरे मन में भी अब उनके लिए कोई गिला शिकवा नहीं है। आप सब अपने हैं और अपना भी कोई गलती कर दे तो उसको अपने से अलग नहीं किया जा सकता।