एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 12,698 करोड़ रुपये हुआ
By India TV18, 15 January, 2023, 19:54

देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 19.9 प्रतिशत बढ़कर 12,698 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर उसका कर-पश्चात लाभ 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा। आलोच्य अवधि में बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गई। इसमें अग्रिम आवंटन में हुई 18.5 प्रतिशत वृद्धि की अहम भूमिका रही।