टीम इंडिया का वनडे सीरीज पर कब्जा, कोहली-गिल का शतक
By India TV18, 15 January, 2023, 22:41

आज भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंका पर कहर बरपाते हुए सूपडा साफ कर दिया है। स्टेडियम में जीत की गूंज अलग से ही सुनाई दी। विराट कोहली और शुभमन गिल के बाद मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को श्रीलंका को 317 रनों से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की। टी20 सीरीज के बाद श्रीलंका को वनडे सीरीज में भी हार मिली। टी20 में तो हालांकि ये टीम एक मैच जीतने में सफल रही थी लेकिन वनडे में तो टीम इंडिया ने उसका सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 390 रन बनाए थे। श्रीलंकाई टीम 73 रनों पर ही ढेर हो गई। ये वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीता है।