बागेश्वर धाम विरोधियों को विधायक ने बताया राक्षस
By India TV18, 22 January, 2023, 22:46

मैहरl भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि हिंदू धर्म और हिंदू गुरुओं पर प्रश्न उठाने वालों को राक्षस बताया। त्रिपाठी ने कहा कि नागपुर और बिहार में कई राक्षस हिंदू धर्म पर प्रश्न उठा रहे है। उन्होंने कहा कि कौन सा ऐसा धर्म है और कौन से लोग है, जो भूत पिशाच को नहीं मांनते। उन्होंने कहा कि नागपुर में श्याम मानव लोगों को हिप्नोटाइज करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि हम एक ज्ञापन देंगे और श्याम मानव के खिलाफ एफआईआर कराएंगे।