मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निकाय चुनाव के नतीजो पर खुशी जताई
By India TV18, 23 January, 2023, 21:54

भोपाल l नगरीय निकाय चुनावों में नतीजों पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताई हैl उन्होंने कहा कि बड़वानी, सेंधवा, धार नगर पालिका पिछली बार कांग्रेस के पास थींl जिन्हें भाजपा ने छीन लिया हैl राघोगढ़ में भी शानदार टक्कर हुईl थोड़ा सा मामला रह गयाl एक बार फिर जनता ने भाजपा के साथ खड़े रहकर विकास के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता जताई हैl