पाकिस्तान की बत्ती हुई गुल, मेट्रो सेवाएं प्रभावित, कब होगा उजाला?
By India TV18, 24 January, 2023, 10:10
गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे पाकिस्तान के सितारे लगातार गर्दिश में चल रहे हैं। सुबह अपने राष्ट्रीय बिजली ग्रिड में खराबी के बाद बड़े पैमाने पर देशव्यापी बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। कराची, इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर सहित सभी प्रमुख शहरों में बिजली गुल रही। हालांकि, सरकार ने जोर देकर कहा है कि यह कोई बड़ा संकट नहीं है और जल्द ही वापस आ जाएगी। ऊर्जा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार राष्ट्रव्यापी बिजली आउटेज के बाद लाखों लोग बिजली के बिना रहने को मजबूर हुए। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पूरी तरह से बिजली बहाल करने में 12 घंटे तक का समय लग सकता है।