बागेश्ववर धाम के पंडित धीरेन्द शास्त्री को जान से मारने की धमकी
By India TV18, 24 January, 2023, 11:44

छतरपुर l बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है l धीरेंद्र शास्त्री के एक रिश्तेदार लोकेश गर्ग को धमकी मिली हैl लोकेश गर्ग ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में धमकी मिलने की शिकायत दर्ज कराई हैl लोकेश गर्ग रिश्ते में धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई लगते हैंl जानकारी के मुताबिक, उनको अमर सिंह नाम के शख्स ने फोन पर धमकी दी हैl अज्ञात शख्स ने लोकेश को फोन पर कहा, "अपने परिवार के लोगों की 13वीं की तैयारी कर लो" फोन पर धीरेंद्र शास्त्री को भी जान से मारने की धमकी दी गईl लोकेश गर्ग ने धमकी मिलते ही सीधे पुलिस से संपर्क किया और FIR दर्ज करवाईl रिपोर्ट्स के मुताबिक, मध्य प्रदेश के छतरपुर की बमीठा पुलिस ने इस मामले में धारा 506 और 507 के तहत FIR दर्ज कर ली हैl