कृषि में नवाचार करने वाले किसानों के लिए प्रोजेक्ट बनेंगे

खरगोन/आत्मा परियोजना के तहत नवाचार गतिविधि के अंतर्गत झिरन्या के सुदूर पहाड़ी क्षेत्र कोठा बुजुर्ग और मुरम्या गांव के किसानों ने नई फसल के साथ प्रयोग किये है। मंगलवार को दोनों गांवो के किसानों ने अपने खेतों में उपजी स्ट्रॉबेरी और थाई पिंक अमरूद भेंट किये। इस दौरान किसान संजय सिलदार, विजय पन्नालाल, नरसिंह बूटा और नहाडी काशीराम ने कलेक्टर कृषि की तैयारियों और तकनीक के बारे में बताया गया। कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्त्म ने कृषि उपसंचालक श्री एमएल चौहान व आत्मा परियोजना के अधिकारियों को ऐसे किसानों को चिन्हांकित कर टंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना और भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में प्रोजेक्ट बनाकर योजना से जोड़ने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि नवाचार करने वाले ज्यादा से ज्यादा किसानों को कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान आत्मा उप परियोजना उपसंचालक डॉ. मना सोलंकी, सहायक संचालक दीपक मालवीय, बीटीएम अनिल कुमार नामदेव मौजूद रहे।