आपको लगता है आप साहसी हैं_ निडर हैं_ तो आओ लिखो इतिहास नया_

हरीश मिश्र
जो साहसी है_निडर है_उनका ही इतिहास लिखा और पढ़ाया जाता है। मनुष्य के अन्दर असीम शक्ति होती हैI जिसने जोखिम उठा लिया उसने इतिहास बदला_जो इतिहास बदलते हैं_ वह किसी अन्य ग्रह से नहीं आते_हम में से ही कोई होते हैं_ वे जो काम हाथ में लेते हैं और पूरा करने का जोखिम उठाते हैं__उस काम को करने का आम आदमी साहस भी नहीं जुटा पाते।
एंटी हॉर्स ट्रेडिंग फ्रंट से जुड़ना और उसके लिए काम करना साहसिक लोगों का काम है_कमजोर और सत्ता से डरने वाले__व्यवस्था परिवर्तन के लिए काम नहीं कर सकते।
ऐसे व्यक्ति जो सत्ता की बची थाली चाटकर जीवन यापन करते हैं_वह ऐसे आंदोलन का हिस्सा नहीं बन सकते । बहुत जोखिम हैं_ धारा के विपरित काम करना_तभी तो चंद जुनूनी लोंगो ने धारा के विपरित काम करने का निर्णय लिया है। यह वैचारिक परिवर्तन करने वाले आंदोलनकारी विधायकों की खरीद-फरोख्त योजना की जय-जय कार कर सत्ता की थाली चाट सकते थे_ लेकिन ये लोग दिमाग से नहीं दिल से इस माटी से जुड़े हैं_इन वैचारिक परिवर्तन करने का संकल्प लेने वालों को सत्ता की भूख नहीं है_इन आंदोलनकारियों को खरी-खरी कहने की आदत है। जिनमें हिम्मत होगी वह सत्ता नहीं, सत्य के लिए इंकलाब के गीत गाएगा ।
संसार में इतिहास के शिलालेख कम लोगों के नाम लिखे जाते हैं। मनुष्य परिस्थितियों का दास है । परिस्थितियां जहां ले गई, समय जहां घसीट ले गया, वहां चले गए । व्यवस्था ने जिस तरह रहने के लिए बाध्य किया उसी को शिरोधार्य करके हाथ जोड़कर खड़े हो गए। नाले में बहते हुए पत्ते की तरह वह उसी प्रवाह के अंग बन जाते हैं_ जो उनके व्यक्तित्व को नाले की गंदगी से बाहर नहीं आने देता । उसे ही अपनी नियति मान लेते हैं__इसीलिए कभी भी जीवन में गौरवान्वित स्थान तक नहीं पहुंच पाते। आज राजनैतिक दल ऐसे ही नाले हैं, जिसमें पत्ते बह रहे हैं।
जबकि इतिहास बदलने वाले सदैव धारा से विपरीत पथ का चयन करते हैं_उनमें दृढ़ता होती है _अपने लक्ष्य के प्रति_शौर्य एवं साहस से इतिहास बदलते हैं। कुछ अलग हटकर सोचते हैं और अलग हटकर काम करते हैं। उनमें परंपराओं को तोड़ने का साहस होता है_ भय नहीं । अवसर को परिवर्तन में बदल देते हैं।
जो बहादुर होगा वह परिस्थितियों को बदलेगा। अनुकूलताएं, परिस्थितियां घर बैठे नहीं आती। अपने देश का मतदाता दीन-हीन है। वह राजनैतिक दासता का गुलाम है। उसने दासता में जीवन जीना स्वीकार कर लिया है। उसी दासता से मुक्ति का विकल्प है एंटी हॉर्स ट्रेडिंग फ्रंट। आपको लगता है आप साहसी हैं_ निडर हैं_ तो आओ लिखो इतिहास नया।