शर्म आनी चाहिए__ मासूम अनिकेत की मौत की कीमत चार लाख रुपए ?

यह व्यवस्था बदलनी चाहिए__ ( Harish Mishra)
सड़क बनाने वाली कंपनी, खनिज विभाग, वन विभाग के विरुद्ध मौत का मामला दर्ज हो ?
28 मई 19 को यह खबर प्रकाशित की थी। लेकिन कलदार की खनक पर मंत्री,विधायक, अधिकारियों और कर्मचारियों ने अवैध उत्खनन करा कर सड़क बनाने वाली कंपनी को मौत की खतियां खोदने की मौन स्वीकृति दी ।
यह बात मैंने पूर्व प्रभारी मंत्री हर्ष यादव के सामने उठाई थी। हर्ष यादव ने रटा हुआ जवाब दिया था " हम कार्रवाई करेंगे। " हो गई कार्रवाई एक घर का चिराग डूब गया ?
ज़िम्मेदार जनता भी है_जो जुल्म सहन करती है_गलत कहने का साहस नहीं करती अब मंत्री जी आएंगे चार लाख का चेक देंगे_ फोटो खींच आएंगे और चले जाएंगे । शर्म आती है ऐसी व्यवस्था पर।
कभी-कभी लगता है लिखना बंद कर दें_ मेरी खबर को प्रशासन ने गंभीरता से नहीं लिया। कल एक मासूम की उसी खंती में मौत हो गई।