प्रदेश के सहकारी साख आंदोलन में अपेक्स बैंक की भूमिका

मध्य प्रदेश के सहकारी साख आंदोलन को सफल बनाने में "समन्वयक" की भूमिका के रूप में प्रदेश स्तर पर मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक अपनी 24 शाखाओं एवं जिला स्तर पर 38 जिला सहकारी केंद्रीय बैंको तथा प्राथमिक स्तर पर अपनी 4523 पैक्स (प्राथमिक सहकारी साख समितियों)
के माध्यम से कृषि एवं सहकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के जनकल्याण के लिए सहकारी भावना से समर्पित होकर निरंतर कार्य कर रहा है एवं सहकारी साख के सतत विस्तार के लिए भारतीय रिजर्व बैंक नाबार्ड एवं मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता विभाग के दिशा-निर्देशों से सहकारिता क्षेत्र को सुदृढ़ व पारदर्शी बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैI इसी कड़ी में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशों को क्रियान्वित करने की दिशा में सहकारिता विभाग के नोडल एजेंसी बनने पर समन्वयक के रूप में अपेक्स बैंक द्वारा जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों एवं प्राथमिक सहकारी समितियों के माध्यम से ऋण वितरण एवं विभिन्न कृषि आदान का वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उपभोक्ता सामग्री वितरण तथा केरोसिन खाद्यान्न का वितरण भी संपूर्ण मध्यप्रदेश में किया जाता हैI कृषकों की फसल के उचित मूल्य हेतु उपार्जन का कार्य भी संपादित किया जा रहा है I कोविड-19 महामारी के समय प्रदेश में लाकडाउन होने के बावजूद सहकारी समितियों ने विषम परिस्थितियों में 15.93 लाख किसानों से गेहूं का 4527 उपार्जन केंद्रों पर उपार्जन किया I
मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार अपेक्स बैंक द्वारा "समन्वयक" के रूप में मध्य प्रदेश में सहकारी समितियों के माध्यम से गेहूं, चना, सरसों एवं मसूर की खरीदी का रिकॉर्ड बनाते हुए वर्ष 2020 - 21 में एक करोड़ 29 लाख टन गेहूं के साथ 8 लाख 23 हजार चना, सरसों और मसूर की भी खरीदी की गईI लगभग 17हजार उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत ग्रामीणों को खाद्यान्न का वितरण किया गयाI
वर्ष 2020 - 21 में समर्थन मूल्य अंतर्गत कुल 1404 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से 5.86 लाख किसानों से 37.26 लाख मेट्रिक टन धान की खरीदी की गई जो कि पिछले वर्षों की तुलना में धान की रिकॉर्ड खरीदी रही है I
वर्ष 2021 - 22 में समर्थन मूल्य अंतर्गत 17.25 लाख किसानों से 12 8.16 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई हैI किसानों की सुरक्षा के लिए कोविड सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के अलावा उनकी सुविधाएं हेतु इस वर्ष मैकेनाइज्ड ग्रेन क्लीनिंग एवं ग्रेडिंग मशीनों की भी व्यवस्था चिन्हित उपार्जन केंद्रों पर की गई ताकि किसानों से मानक क्वालिटी की गेहूं खरीदी जा सकेI उपार्जन केंद्रों पर किसानों की सुविधा हेतु छायादार स्थान, पंखा ,छतरी, स्वच्छ पेयजल एवं सेनेटरी सुविधाएं उपलब्ध हैI
प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के दिशा - निर्देशों एवं माननीय सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदोरिया जी की प्रदेश के सहकारी साख आंदोलन को मजबूत एवं पारदर्शी बनाने की कल्पना को साकार रूप देने हेतु शीर्ष बैंक प्रबंधन प्रदेश में कार्यरत त्रिस्तरीय अल्पकालीन सहकारी साख संरचना के माध्यम से सुदृढ किए जाने की दिशा में भी निरंतर प्रयत्नशील हैI इस वर्ष प्रदेश के 12 लाख कृषकों को प्राथमिक कृषि सहकारी साख संस्थाओं के माध्यम से 0% ब्याज दर पर 7150 . 44 करोड रुपए का फसल ऋण उपलब्ध कराया गया हैI जो गत वर्ष की समान अवधि से लगभग 57% अधिक हैI खरीफ 2021-22 में कृषकों को प्राथमिक कृषि सहकारी साख समितियों के माध्यम से 4.47लाख मीटर टन रासायनिक खाद उपलब्ध कराया गया तथा 37.92 लाख कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण भी किया गया I
मध्य प्रदेश राज्य सहकारी बैंक प्रबंधन ने उक्त कार्यों के क्रियान्वयन के साथ ही बैंक की प्रगति एवं विकास हेतु ग्राहकों को त्वरित एवं उत्तम बैंक की सुविधाएं प्रदान किए जाने की दिशा में कई निर्णय लिए तथा प्राथमिकता के आधार पर कालातीत ऋणों की वसूली हेतु भी कार्य योजना बनाई जिनकी वसूली में कठिनाई आ रही थी I
अपेक्स बैंक के प्रशासक एवं सहकारिता आयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्य प्रदेश श्री नरेश पाल कुमार जी के निर्देशन एवं प्रबंध संचालक श्री पी एस तिवारी के अथक प्रयासों से अन्य बैंकों से प्रतिस्पर्धा एवं व्यक्तिगत ऋण व्यवसाय में वृद्धि को ध्यान में रखकर ऋणों पर ब्याज दरों को कम किया गया I वर्तमान में अपेक्स बैंक द्वारा केंद्र शासन, राज्य शासन ,शासकीय निगम, मंडल, बोर्ड समस्त सहकारी बैंकों / संस्थाओं एवं राष्ट्रीय कृत बैंकों के नियमित कर्मचारियों को आवास ऋण उपभोक्ता ऋण, व्यक्तिगत ऋण ,वाहन ऋण, उच्च शिक्षा ऋण, भ्रमण ऋण,चिकित्सा ऋण, त्यौहार ऋण, एवं अचल संपत्ति के बंधक पर ऋण सुविधा मात्र 8.00 % दर पर उपलब्ध कराई जा रही हैI अपेक्स बैंक विगत अनेक वर्षों से लाभ की स्थिति में है, इस वर्ष के दौरान बैंक ने लगभग राशि 127 .89 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया हैI
शीर्ष बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को आधुनिक बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में मोबाइल बैंकिंग एप की सुविधा मुहैया कराई गई ताकि खाताधारक (24 x 7) किसी भी समय बैंकिंग सुविधा का लाभ स्वयं के स्मार्टफोन पर ले सकेंI
बैंक के खाताधारकों को त्वरित गति से बैंकिंग सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने हेतु यूपीआई के माध्यम से राशि के भुगतान / अंतरण की सुविधा भी लागू की गई इससे बैंक के खातेदार पेटीएम, फोन पर आदि पेमेंट गेटवे का सीधे उपयोग कर भुगतान कर सकते हैंI
प्रदेश के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कृषि साख व कृषि आदान के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाएं किफायती दरों पर उपलब्ध कराने हेतु अपेक्स बैंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों एवं प्राथमिक सहकारी साख समितियों के माध्यम से सदैव तत्पर हैI
अपेक्स बैंक जनसंपर्क प्रकोष्ठ