भाजपा ने संगठन में किये बड़े बदलाव, देखिए पूरी सूची

दिल्ली l भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित राज्यों में संगठन चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसके पहले पड़ाव में पार्टी ने प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में जल्द ही प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे जारी सूची के मुताबिक श्रीकांत शर्मा हिमाचल प्रदेश, विनोद तावड़े बिहार, डा. सतीश पूनिया हरियाणा, तरुण चुघ जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, दुष्यंत गौतम उत्तराखंड, डा. राधामोहन दास अग्रवाल कर्नाटक के प्रभारी बने रहेंगे। हालांकि उत्तराखंड में पार्टी ने रेखा वर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया है। पहले पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के सह प्रभारी रहे सांसद संबित पात्रा को अब इन राज्यों का संयोजक और वी मुरलीधरन को सह संयोजक बनाया गया है। कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के पुत्र अनिल एंटनी को पूर्वोत्तर के दो राज्यों मेघालय और नगालैंड की जिम्मेदारी दी गई है। ओडिशा में महासचिव सुनील बंसल की जगह उनके साथ सह प्रभारी रहे विजयपाल सिंह तोमर को प्रभारी बनाया गया है। यहां सह प्रभारी रहीं लता उसेंडी को हटा दिया है। छत्तीसगढ़ में विजय रुपाणी की जगह दुष्यंत पटेल को जिम्मेदारी दी गई है। केरल में नलिन कतील की जगह सांसद अपराजिता को सह प्रभारी बनाया गया है। लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के प्रभारी और सह प्रभारी रहे डॉ महेंद्र सिंह एवं सतीश उपाध्याय को मध्य प्रदेश का प्रभारी और सह प्रभारी बनाया गया हैl