एक बार खाएं खाते ही रह जाए नरसिंहपुर का गुड़ स्वाद के साथ सेहत भी
भोपाल l अंतरराष्ट्रीय वन मेले में लगभग 300 स्टाल लगे हुए हैं इनमें से एक स्टॉल है महक साहू का जिसमें नरसिंहपुर का शुद्ध गुड़ मौजूद है जिसे खाकर लोग कहते हैं एक बार खाएं खाते ही रह जाएं.. इस गुड़ में स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखा गया है,यह गुड़ केमिकल फ्री है l महक के स्टाल पर रोस्टेड ज्वार, बाजरा ,अलसी, मूंग की बड़ी चना पापड़ ,मूंग पापड़ तिल्ली, मूंगफली गोंद, मेथी ,राजगिर के साथ-साथ गुड़ पाउडर भी मौजूद है l महक जिसने दीपावली पर मुख्यमंत्री निवास में रंगोली बनाई थी l रंगोली बनाते समय स्वयं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी उनका हाथ बटाया था, महक पढ़ाई के साथ-साथ अपने पापा के व्यवसाय में भी हाथ बटाती है l वह अंतरराष्ट्रीय वन मेले में भी अपने पापा के साथ अपने स्टॉल पर मौजूद है और लोगों को अपने स्टाल पर रखी सामग्रियों के विषय में विस्तार से बताती है l