भोपाल l खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने आज उज्जैन संभाग की बैठक लेकर रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर की जाने वाली खरीदी की समीक्षा की। समीक्षा में प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि उपार्जन का कार्य मार्च से प्रारंभ करें। उपार्जन के लिए सत्यापन एवं पंजीयन के कार्य में तेजी लाएं और किसानों को पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर संचालक श्री कर्मवीर शर्मा ने भी समीक्षा की। बैठक में वर्चुअल रूप से उज्जैन से संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता सहित संभाग के सभी जिले के कलेक्टर भी जुड़े थे।

समीक्षा के दौरान पंजीयन केन्द्रों की स्थापनाकिसान पंजीयनपंजीकृत रकबापंजीकृत किसानों का सत्यापनगिरदावरी से गेहूं के रकबे का मिलान एवं सत्यापनउपार्जन केन्द्रों का विवरणउपार्जन करने वाली संस्थाओं का चयनउपार्जन केन्द्रों पर किसानो के लिए मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धताउपार्जन केन्द्रों पर मानव संसाधनस्लॉट बुकिंगउपार्जन में गुणवत्ता नियंत्रणसर्वेयर्स की व्यवस्था एवं उनके द्वारा किये जाने वाली गुणवत्ता परीक्षणएफएक्यू मापदण्डबारदाने की उपलब्धता एवं कृषक कोड अंकनपरिवहन व्यवस्थाभुगतानभण्डारण आदि की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक में शाजापुर से कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफनाअपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकीउपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ताकृषि उपसंचालक श्री केएस यादवमार्कफेड प्रबंधक श्रीमती जेनीफर खानजिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजु मरावीनागरिक आपूर्ति निगम प्रबंधक श्री एमके चौधरीवेयरहाऊस प्रबंधक श्री सुमित शर्मा भी उपस्थित थे।