नरसिंहपुर l प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने जिले के गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहटा (केकरा) में लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने यहां 31 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 5 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व 36.33 लाख रुपये की लागत से निर्मित 8 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम बरहटा (बरेली) में नल- जल योजना का लोकार्पण फीता काटकर किया।

      मंत्री श्री सिंह व अन्य अतिथियों ने ग्राम बरेली में 2 लाख 50 हजार रुपये लागत के सामुदायिक भवन, डांगहार केंकरा में 3 लाख रुपये लागत का ट्रांसफार्मर, बरेली उमरधाहार में 3 लाख रुपये का ट्रांसफार्मर, ग्राम बरेली में 20 लाख रुपये लागत का सामुदायिक भवन और बरहटा टोला (कद्दार हार घुरपुर) में 2 लाख 50 हजार रुपये का ट्रांसफार्मर के कार्यों का भूमिपूजन किया।

      मंत्री श्री सिंह व अन्य अतिथियों ने ग्राम बरहटा में 7 लाख रुपये की लागत का पंचायत भवन की बाउंड्रीवाल, ग्राम बरहटा में 3 लाख 45 हजार रुपये लागत का स्वच्छ परिसर, ग्राम बरहटा में एक लाख 65 हजार रुपये के लागत का सेट मंच अतिरिक्त कक्ष, केकरा में 4 लाख 84 हजार रुपये लागत का आंतरिक नाली निर्माण, 4 लाख 64 हजार रुपये के लागत का बरेली चौराहा से सीसी रोड, 5 लाख रुपये की लागत के दूल्हादेव से शाला भवन सीसी रोड निर्माण और केकरा में 4 लाख 75 हजार रुपये का आरसीसी नाली निर्माण के कार्यों का लोकार्पण किया। इसके अलावा मंत्री श्री सिंह ने एकल ग्राम बरहटा (बरेली) में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 63.47 लाख रुपये लागत की नल- जल योजना का लोकार्पण किया।

      कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने एकीकृत प्राथमिक शाला में पेवर ब्लॉक के लिए 2 लाख 50 हज़ार रुपये, ग्राम बरहटा टोला में मंच शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपये और प्राथमिक शाला बरहटा टोला में बाउंड्रीबाल व पेवर ब्लॉक के लिए 2.50 लाख रुपये देने की घोषणा की।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सरपंच चाहता है कि हमारी पंचायत आदर्श पंचायत बने, विधायक चाहते हैं कि हमारी विधानसभा आदर्श विधानसभा बनें, मुख्यमंत्री चाहते हैं कि देश में प्रदेश अव्वल स्थान पर हो और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि दुनिया में भारत विश्व गुरू बने। इस कल्पना के साथ सरपंच से लेकर प्रधानमंत्री तक काम करता है, तब सही मायने में देश आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी- कर्मचारी और जनप्रतिनिधि अपनी ईमानदारी से काम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जब मिलकर मेहनत करने से परिणाम भी सामने आते हैं। उन्होंने बताया कि 38 लाख रुपये की लागत का भवन स्वीकृत कर दिया, भवन का काम शीघ्र चालू हो जायेगा।

      मंत्री श्री सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की समृद्ध भारत बनाने की कल्पना को साकार करने व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए अधिकारी- कर्मचारियों से अच्छे मन से समर्पण भाव से कार्य करने की बात कही। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भवन ऐसी जगह बनाया जाये, जहां परिसर में और बनाने की जगह हो। भविष्य में उस भवन को मैरिज गार्डन के रूप में परिवर्तित कर देंगे, जिससे शादी विवाह व अन्य कार्यक्रमों के लिए गाडरवारा जाने की आवश्यकता नहीं होगी, गांव में ही ये आयोजन हो सकेंगे। इसके लिए डॉ. योगेश द्वारा एक एकड़ जमीन दान देने पर मंत्री श्री सिंह ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

      कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल बरहटा की कक्षा 10 वीं की छात्रा नंदिनी मेहरा को 92 प्रतिशत के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर 5100 रुपये की राशि मंत्री श्री सिंह व अन्य अतिथियों ने देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों ने मंच से किसानों को मिनी किट बीज का वितरण किया।

      इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक और श्रीमती साधना स्थापक, श्री मिनेंद्र डागा, श्री गौरीशंकर खेमरिया, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ऋचा स्थापक, डॉ. योगेश कौरव, सुश्री अंजु शुक्ला, श्री मुकेश मरैया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।