मप्र बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में दो माह शेष, अब तक परीक्षा केंद्र का निर्धारण नहीं हो सका है
भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी, लेकिन फिलहाल राजधानी समेत प्रदेश भर में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण नहीं हो सका है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अब दिसंबर में ही हो सकेगा। अब तक माशिमं की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के कारण अधिकारी से लेकर शिक्षक सभी की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही इस बार विधानसभा चुनाव के लिए स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए थे। इस कारण भी अब तक परीक्षा केंद्र का निर्धारण अब तक नहीं हो सका है। हर साल पौने चार हजार परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं और नवंबर तक परीक्षा केंद्र की सूची तैयार कर ली जाती है। मंडल ने सभी जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों(डीइओ) को दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि अपने जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में बनाए जाने वाले केंद्रों के नाम तय कर सूची जल्द भेजें। वहीं 10वीं व 12वीं परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए इस बार केंद्राध्यक्ष (सीएस) व सहायक केंद्राध्यक्ष (एसीएस) की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव कर दिया गया है। माशिमं के पौने चार हजार परीक्षा केंद्रों पर अब जिला स्तर पर केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति होगी।
फरवरी के प्रथम सप्ताह से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
इस बार लोकसभा चुनाव के कारण फरवरी के प्रथम सप्ताह से बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया नवंबर के बाद शुरू होगी। वहीं, शैक्षणिक सत्र 2022-23 की परीक्षाओं में केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति ब्लाक स्तर पर की गई थी। अब मंडल ने इस बार नियमों में बदलाव किया है। माशिमं द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्षों की नियुक्ति विकासखंड स्तर पर न करते हुए जिला स्तर पर एनआईसी के माध्यम से रेंडम पद्धति से किया जाएगा। एनआईसी पर केंद्राध्यक्षों/ सहायक केंद्राध्यक्षों के नामों की प्रविष्टि करने के पूर्व केंद्राध्यक्ष/ सहायक केंद्राध्यक्ष के नामों का चयन कर जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति से अनुमोदन के बाद डीइओ द्वारा किया जाएगा। इससे केंद्राध्यक्षों को पूरे जिले में किसी भी केंद्र पर केंद्राध्यक्ष बनाया जा सकता है।
इनका कहना है
-मंडल की ओर से दिशा-निर्देश मिले हैं। जल्द ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर सूची भेज दी जाएगी।
अंजनी कुमार त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी