भोपाल। कोहेफिजा इलाके में तेज रफ्तार कार ने दो पहिया वाहन से जा रही महिला बैंककर्मी को टक्कर मार दी। वहीं रातीबड़ इलाके में तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकान में जा घुसी हादसे में सब्जी बेचने वाली महिला घायल हो गई। पुलिस के अनुसार खानूगंव कोहेफिजा में रहने वाली 41 वर्षीय समीना बेग नेहरू नगर स्थित एसबीआई में नौकरी करती हैं। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने दो पहिया वाहन से रोजाना की तरह ड्यूटी जा रही थी। आईपी रोड स्थित करबला तिराहे पर पहुंचते ही रेतघाट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने अचानक ही तिराहे पर कार को मोड़ते हुए समीना के वाहन को टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने पर महिला चलते वाहन सहित सड़क पर गिरकर घायल हो गई। वहीं रातीबड़ पुलिस ने बताया कि नीलबड़ में रहने वाली 50 वर्षीय काशीबाई लोधी डीपीएस जोड़ के पास सड़क किनारे सब्जी की दुकान चलाती हैं। गुरुवार रात करीब साढ़े 9 बजे एक तेज रफ्तार कार उनकी दुकान पर रखी सब्जी की कैरेटों को टक्कर मारते हुए दीवार से जाकर टकरा गई। घटना के समय दुकान पर बैठी महिला काशीबाई भी कार की चपेट में आकर घायल हो गई। दोनो घटनाओ में पुलिस ने घायल महिलाओ की शिकायत पर टक्कर मारने वाले कार चालको के खिलाफ मामला कायम कर लिया है।