भोपाल। राजधानी में एक बार फिर पुलिस सुरक्षा मे सेंध लगाकर कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हत्या के प्रयास के मामले में सात साल की सजा काट रहा सेंट्रल जेल में बंद कैदी नदीम खान को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लाया गया था, यहॉ से कैदी हाथ से हथकड़ी सरकार चंपत को गया। 
मिली जानकारी के अनुसार बोगदा पुल फायर स्टेशन के पास रहने वाला जहांगीराबाद थाने का निगरानी बदमाश नदीम खान हत्या के प्रयास के मामले में सैट्रंल जेल में सात साल की सजा काट रहा था। उसके खिलाफ मारपीट, लूट, डकैती सहित करीब 17 मामले दर्ज है। आपसी रंजिश के चलते उसने अपने साथी दानिश जफर के साथ तलैया थाने के निगरानी बदमाश हमजा बम पर कातिलाना हमला किया था। इस मामले में कोर्ट ने उसे दोषी करार देते हुए इसी साल 27 अक्टूबर को 7 साल की सजा से दण्डित किये जाने के आदेश दिये थे। उसने जेल प्रंबधन को बताया कि उसके हाथ का पू्र्व में ऑपरेशन हुआ था, और रॉड डली हुई है। नदीम ने रात भर से उसी हाथ में दर्द होने की बात बताई थी। जेल के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसका एक्स-रे कराने की सलाह दी। इसके बाद दोपहर 12 बजे उसे जेल प्रहरी दीपेश इंगले के साथ हमीदिया अस्पताल भेजा गया था। अस्पताल में एक्स-रे कराने के दौरान ही नदीम जेल प्रहरी को चकमा देकर अपने हाथ से हथकड़ी सरकाकर भाग गया। मामले की सूचना कोहेफिजा पुलिस को दी गई है। अधिकारियो का कहना है कि फरार कैदी को इलाज के लिये ले जाने वाले ड्यूटी पर तैनात प्रहरी दीपेश इंगले होशंगाबाद संभाग की जेल बरेली में पदस्थ है। जो कैदियों के उपचार के लिए फिलहाल भोपाल जेल में अटैचमेंट पर है। दीपेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए होशंगाबाद जेल अधीक्षक से संपर्क किया गया है।