सतना /विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान रविवार को विकासखंड सोहावल के ग्राम भैंसासुर, उचेहरा विकासखंड में भर्री, जिगनहट, विकासखंड नागौद तथा मैहर जिले के अमरपाटन विकासखंड में मढ़ी अजवाईन और मुकुंदपुर में कृषि विभाग द्वारा इस दौरान ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया छिड़काव प्रक्रिया का प्रदर्शन किसानों के बीच किया गया। गांव के प्रगतिशील किसानों ने प्राकृतिक खेती अपनाने के बाद उन्हें हुए लाभ के संबंध में अपने अनुभव सुनाए और अन्य किसानों से अपील की कि वे भी प्राकृतिक व जैविक खेती अपनाएं। कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को खेती कार्यों को सुविधाजनक बनाने उन्नत तकनीकों को प्रयोग करने की सलाह दी।