मुरैना l मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना कहा है कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसलिये मोदी की गारंटी वाली गाड़ी गांव-गांव पहुंच रही है। यह मोदी की गारंटी वाली गाड़ी केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए यह एक सराहनीय कार्य है, जो लोग अभी भी योजनाआें के लाभ से वंचित है, वे लोग ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के माध्यम से योजनाओं का लाभ उठायें। मंत्री कंषाना ने अधिकारियों, कर्मचारियों से अपेक्षा की, कि वे अपने दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। यह बात उन्होंने जनपद पंचायत जौरा की ग्राम पंचायत घुरैयाबसई में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ को संबोधित करते हुये कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। मंत्री श्री ऐदल सिंह ने कहा कि व्यक्तियों को केन्द्र व राज्य सरकार व्दारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिये जिले में ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम घुरैया वसई में रपटा निर्माण के स्थान पर पुल का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने गांव में पक्की सड़क निर्माण करने की घोषणा की। उन्होंने गांव में सीताराम बाबा मंदिर पर हॉल बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख रूपये की लागत से इस भवन का निर्माण कार्य मेरी पहली विधायक निधि से कराया जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हु ये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्राम घुरैयावसई को तीन दिवस में प्रारंभ कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा को दिये। ’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के दौरान आईईसी वैन (प्रचार रथ) के माध्यम से प्रधानमंत्री जी का संदेश तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा का वीडियो भी प्रसारित किया गया, जिसे उपस्थित ग्रामीणजनों ने देखा और सुना। कार्यक्रम में शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियों ने ’’मेरी कहानी-मेरी जुबानी’’ के अंतर्गत योजना का लाभ पाने के बाद जीवन में आए बदलावों और आर्थिक उन्नति के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मंच पर कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर डॉ. इच्छित गढपाले, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एके पाठक, डीपीसी श्री हरीश तिवारी, जनपद सीईओ मुरैना श्री महावीर जाटव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा, विद्युत, पीएचई, कृषि, बेटनरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, खण्ड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समाजसेवी श्री अनार सिंह कुशवाह ने किया।