गेंहू की नरवाई जलाने से फसल उत्पादन में कमी होती है

सीहोर l रबी सीजन प्रारंभ हो गया है किसान गेंहॅू की फसल कटाई करने लगें है।ऐसे में जिलेकेकृषिविभाग के अधिकारियोंएवं कृषि वैज्ञानिकों का दल अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर किसान भाई को नरवाई न जलाने की सलाह एवंसमझाइशनिरंतर दी जा रही है। उप संचालक कृषि ने बताया कि विभाग के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमएा के दौरान किसानों को समझाइश दे रहे है कि किसान अपने खेत की नरबाई नही जलाये और नरवाई नही जलाने के फयदे बता रहे है। अब किसान अपने खेत की नरवाई जलाने के स्थान पर रोटेवेटर चलाकर नरवाई खेत की मिटटी में मिला रहे है। नरवाई मिटटी में मिला देने से खाद का काम करता है। किसान अपनेखेतकीनरवाईनजलातेहुएरोटरवेटरकीसहायतासेबचेहुएअवशेषकोमिट्टीमेंहीमिलारहे है। किसान खेती को लाभ का धंधा बनाने के गेहूंके नरवाई को जलाने की बजाय उसे खेतों की मिट्टीमें ही मिला दिया जाए जिससे खेत में फसलों को नुकसानभी नहीं होगा और फसल भी उम्मदा होगी।