दमोह l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश में पूरे प्रदेश में 05 जून से 16 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुराने कुओं, तालाबों, नदियों एवं नालों की साफ-सफाई, गहरीकरण एवं  पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटैल जरारूधाम के गौ-अभ्यारण पहुंचे। उन्होंने यहां पर कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों और ग्रामीणजनों के साथ पौधारोपण किया।

            राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा मंत्री श्री प्रहलाद पटेल से चर्चा हुई, जिसमे उन्होंने बताया कि यहां पर ड्रिप लगी हुई है और पौधे भी सभी जगह उपलब्ध है। आप जाकर गंगा दशमी के दिन वृक्षारोपण करेंगे तो बहुत अच्छा होगा। इसके लिए मैंने सभी से अपील की जिससे सभी कार्यकर्ता अधिकारी-कर्मचारी यहां पर उपस्थित हुए हैं। राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा यहां पर देखकर बहुत प्रसन्नता हो रही है कि पिछले साल लगाए हुए सारे पौधे, हरे-भरे हो गये है। पूरा विश्वास है कि आने वाले 2 साल के अंदर ये फल भी देने लगेंगे। जो पेड़ पहले लगाये है उन्होंने फल देना शुरू कर दिया हैं। आने वाले 5 से 6 सालों के अंदर जब यहां पर सारा प्लांटेशन हो जाएगा, तो निश्चित रूप से यह एक ऐसी जगह होगी जहां लोग पिकनिक मनाने और घूमने आएंगे। यहां पर शुद्ध वातावरण होगा, जहां पर पत्थर थे वहां पर आज हरियाली देखने को मिल रही है। निश्चित रूप से इस काम के लिए मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी बधाई के पात्र है, यह काम और आगे बड़े ऐसी मेरी कामना है।

सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा ने कहा आज हम सभी जरारूधाम में एकत्रित हुए हैं। प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल के संरक्षण में यहां पर पौधे लगाए गए हैं। यहां पर आज हम लोगों ने तकरीबन 250 पौधों का पौधारोपण किया है और आगे बारिश के बाद लगभग 10 हजार पौधारोपण करने की तैयारी है। उन्होंने कहा यह बहुत बड़ा क्षेत्र है, यहां पर निरंतर जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के काम चल रहे हैं। आज गंगा दशहरा का कार्यक्रम है, इसी तारतम्य में पूरे जिले की समस्त विधानसभाओं में बड़ा मेला आयोजित किया गया है जहां पर गंगा आरती की जाएगी।

गंगा आरती में शामिल हुये राज्यमंत्री श्री पटैल

            इस दौरान राज्यमंत्री श्री लखन पटैल ने भगवान मढ़कोलेश्वर नाथ जी का पूजन अर्चन कर संगम तट पर गंगा दशहरा के पर्व पर गंगा आरती कर आर्शीवाद प्राप्त  किया एवं क्षेत्रवासी व प्रदेशवासियों के लिये सुख समृद्धि की कामना कर सहभोज में सम्मिलित हुये।

            इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, पूर्व विधायक हटा पीएल तंतुवाय, पंडित नरेन्द्र व्यास, जरारूधाम गौ-अभ्यारण समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र बजाज, गोपाल पटेल, श्री गुप्ता, रामकली तंतुवाय, करण सिंह, ऋषि पटेल, जाहर सिंह, सीईओ जनपद पंचायत श्री सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन और मातृशक्ति मौजूद रहे।