मंडला कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मोहगाँव क्षेत्र के देवगांवमोहगांव मालकरेगांव एवं चाबी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने देवगांव में डीएसआर विधि से धान की बुआई करने वाली किसान अनुसुइया मरावी के खेत का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बोनीखादगोबर खादसिंचाई के संसाधन की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने नवीन पद्धति का उपयोग करते हुए बुआई करने की अपील की। महिला कृषक से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के उपयोग के बदले जैविक खाद का इस्तेमाल करें। इस विधि से बुआई करने पर कम खर्च और कम पानी में अच्छी पैदावार की जा सकती है। इस दौरान एसडीएम घुघरी सीएल वर्मावरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आरके मंडाले सहित संबंधित उपस्थित थे।

 

जल गंगा संवर्धन अभियान के कार्यों का अवलोकन

 

            कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने मोहगांव क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक कूपस्टॉपडेमवृक्षारोपण हेतु खुदाईकंटूर ट्रेंचगेबियन स्ट्रक्चर आदि निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।