कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण सम्पन्न

सीधी l विकासखण्ड सिहावल अन्तर्गत उजाला संकुल स्तरीय संगठन से सम्बन्ध जागृति आजीविका ग्राम संगठन बमुरी द्वारा आरसेटी के सहयोग से तेरह दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण बुधवार 19 जून को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें आरसेटी से रेनू सिंह के अलावा रामनवल प्रजापति प्रमुख प्रशिक्षक जिला मऊ उत्तर प्रदेश द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बमुरी, लदबद, सबैचा एवं बल्हैया की 35 महिला किसान दीदियों ने कृषि से कैसे उद्यमी बनने के गुण सीखे। उन्होंने प्रमुख रूप से मृदा परीक्षण, वर्मी कम्पोस्ट, हरीखाद, फसल चक्र, बीज उपचार, नरसरी बीज सोधन, बहु स्तरीय खेती इत्यादि बारीकियों को सीखा। प्रशिक्षण के अन्त में सभी प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा आयोजित की गई एवं उसके बाद उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जावेगा।
आरसेटी के डारेक्टर सीवेन्द्र ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारत सरकार का प्रयास है कि बेरोजगार युवक एवं युवतियों को सतत प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाय। साथ ही किसानों को भी प्रशिक्षित कर उनकी आमदनी बढ़ाया जाय इसलिये हमारी संस्था द्वारा म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण प्रदाय कर रहे हैं। जिससे सही जानकारी महिला किसानों को प्रदाय कर उन्हें कृषि उद्यमी बनाया जा सके।
अखिलेश त्रिपाठी विकासखण्ड प्रबंधक आजीविका मिशन ने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है 3 करोड़ महिलाओं को आगामी 3 वर्षों में लखपति बनाना है जिसके अन्तर्गत विकासखण्ड सिहावल से 8407 परिवारों की बहनों को लखपति बहना बनाना है। जिसमें आमदनी बढ़ानें के विषय में कृषि का क्षेत्र काफी महत्व का है यह प्रशिक्षण उक्त कार्य हेतु मील का पत्थर साबित होता है।
उक्त प्रशिक्षण देवेश मिश्रा जिला प्रबंधक स्किल एवं आशीष मिश्रा बीसीएफआई आर्गेनिक के संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अन्त में प्रभा सिंह सचिव द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।