मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सुझाव पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में पैदा होने वाले श्री अन्न कोदो कुटकी को भी रागी की तरह समर्थन मूल्य 'एमएसपी' पर खरीदने का फैसला किया है। चौहान ने कहा कि अभी तक एमएसपी पर कोदो-कुटकी की खरीदी नहीं होती थी, अब हमने 4 हजार 290 रुपये, जो रागी का समर्थन मूल्य है, उसी पर कोदो-कुटकी की खरीदी करने का फैसला किया है,  ताकि श्रीअन्न को हम बढ़ावा दे सकें और आदिवासी भाई-बहनों को उचित दाम मिल सके।