जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज अनुविभागीय राजस्‍व कार्यालय सह तहसील कार्यालय भवन गोरखपुर का फीता काटकर लोकार्पण किया। उल्‍लेखनीय है कि यह भवन 640 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह भवन सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाओं से सुसज्जित है। दिव्‍यांग जनो के लिये रैम्‍प है, सभी अधिकारी-कर्मचारियों के लिये अलग-अलग कमपार्टमेंट हैं। अब राजस्‍व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिये अधिकारियों को असुविधा नहीं होगी। उन्‍होंने लोकार्पण के बाद कार्यालय भवन का निरीक्षण भी किया और कार्यालय परिसर में कदम्‍ब का वृक्ष रोपित किया। कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना ने भी इस अवसर पर पीपल का वृक्ष लगाया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एसडीएम श्री पंकज मिश्रा, पीआईयू के अधिकारी, तहसीलदार सहित कार्यालयीन स्‍टाफ व गणमान्‍य नागरिक मौजूद थे।