नरसिंहपुर l निश्चत तौर पर प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। छात्र- छात्राओं को चाहिए वे अभी से अपना लक्ष्य तय करें और इसके लिए कड़ी मेहनत करें। जिससे वे समय पर अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकें। उक्त बात प्रदेश सरकार के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर की सरस होटल में आयोजित प्रतिभावान छात्र- छात्रा सम्मान समारोह में कही। यह समारोह जिला जाट महिला महासभा द्वारा आयोजित किया गया।

      समारोह में मंत्री श्री सिंह ने अपने छात्र जीवन और राजनैतिक जीवन के बारे में बताया और कहा कि आज जो हमें ऊंचाईयां मिली उसमें समाज का बहुत बड़ा योगदान है। मंत्री श्री सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने भविष्य में क्या बनेंगे और उनका क्या टारगेट को कैसे हासिल करेंगे। बच्चों को सपने जरूर देखना चाहिये और उन सपनों को जरूर पूरा करना चाहिये। उन्होंने उदाहरण के तौर पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में, उनके द्वारा किये गये कार्यों को विस्तार से बताया और बच्चों का हौसला अफजाई किया। मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहेंजिससे बच्चों में हौसला बढ़ता रहेगा। ऐसे आयोजनों से एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है।

      इस मौके पर राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया ने प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश और केन्द्र सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र में नित नये आयाम स्थापित कर रही है, जिससे बच्चों को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम में जिला जाट समाज के अध्यक्ष श्री अश्विनी धौरेलिया ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मॉ सरस्वती एवं भगवान श्री नरसिंह की पूजा अर्चना की गई।

इनको किया सम्मानित

      इस सम्मान समारोह में मंत्री श्री सिंह एवं राज्यसभा सदस्य श्रीमती माया नारोलिया ने कक्षा दसवीं के छात्र- छात्राओं में आकांक्षा बम्हरोलिया, अक्षत सिंह, भूमि जाट, तनवी किलेदार, अर्पिता जाट, प्राची जाट, अवनि ठाकुर, अश्विन जाट, अच्युत ठाकुर एवं कक्षा 12वीं के छात्र- छात्राओं में शुभी किलेदार, अंशिता जाट, राजवीर जाट, हिमांशु किलेदार, आयुषी जाट, अनीषा जाट, तनु जाट, पार्थ बम्हरोलिया, अंकित किलेदार, अदिति सरोहा, अंश जाट व समीक्षा जाट को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया।