उपचुनाव में एनडीए पर भारी पड़ा इंडी गठबंधन

दिल्ली l सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। केंद्र की सत्ताधारी भाजपा को इस चुनाव में नुकसान हुआ है। वहीं, विपक्षी गठबंधन को 13 में से 10 सीटों पर जीत मिली है। विपक्षी पार्टियों में सबसे ज्यादा फायदा टीएमसी और कांग्रेस को हुआ है। हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी चुनाव जीतने में सफल रही हैं।