मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शक्ति केंद्र प्रभारी एवं संयोजकों की बैठक को संबोधित किया

छिंदवाड़ा l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने आज छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा के होटल तुलसा में विधानसभा शक्ति केंद्र प्रभारी एवं संयोजकों की बैठक को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रदेश शासन की मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, सांसद श्री विवेक साहू, विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, श्री कमलेश शाह, जिलाध्यक्ष श्री शेषराव यादव, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, श्री नानाभाऊ मोहोड, पूर्व विधायक श्री नरेश दिवाकर, पं. रमेश दुबे, जिला संगठन प्रभारी श्री संतोष पारिक उपस्थित रहे।