जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने आज सभी एसडीएम व तहसीलदार की बैठक लेकर हल्कावार किसानों के ई-केवाईसी, खसरा लिंकिंग और नक्शा तरमीम की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि 31 अगस्‍त तक शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करें, कार्य में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी। यदि कोई पटवारी इसमें लापरवाही करता है तो उसके निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान उन्होंने 15 अगस्त की तैयारी के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौड भी मौजूद थे।