सतना l नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने शुक्रवार को ग्राम हरदुआ पहुंच कर अपनी दादी मां को श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री श्रीमती बागरी की दादी देवलली बागरी का गुरुवार को उनके गृह ग्राम हरद्दुआ में निधन हो गया था।