मंडला l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 11 अगस्त 2024 को बम्हनी बंजर में रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव लाड़ली बहनों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इस दौरान तिरंगा यात्रा की रैली में भी शामिल होंगे। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण कर मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , मुख्य सभा स्थल एवं हवाईपट्टी में पहुँचकर कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर नगर परिषद बम्हनी अध्यक्ष श्रीमती मीना हरदहा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम श्री जेपी यादव, संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषभ जैन सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों की समुचित तैयारियाँ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बरसात के मौसम को लेकर कार्यक्रम में आने वाले हितग्राहियों के लिए आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। जिससे कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने कार्यक्रम में बेरीकेट्स, फायरब्रिगेट, एम्बूलेंस, विद्युत व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, मंचीय व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, पेयजल का प्रबंध, हितग्राहियों के लिए बैठक व्यवस्था, मीडिया सेंटर इत्यादि के संबंध में आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान तिरंगा यात्रा के लिए आवश्यक सुरक्षा के प्रबंध तथा व्यवस्थाएं दुरूस्त करने को कहा। उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किए जा रहे वृक्षारोपण की आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। वृक्षारोपण के साथ ट्री गार्ड लगाने तथा नाम अंकित तख्ती भी लगाने की तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कार्यक्रम में पहुंचे हितग्राहियों के वाहन पार्किंग की तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली।