योजनाओं के माध्यम से बहनें बन रही आत्मनिर्भर-राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी

सतना l मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्योपुर जिले के विजयपुर में आयोजित लाडली बहनो के लिए आभार सह उपहार के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश भर की 1 करोड 29 लाख लाडली बहनों को रक्षाबंधन के उपहार के रूप में 1897 करोड रूपये की राशि उनके खातों में आंतरित की। लाडली बहनों के लिए यह कार्यक्रम जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक उत्सव के रूप में मनाया गया। सतना में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन टाउन हाल में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, सांसद श्री गणेश सिंह, महापौर योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, स्पीकर राजेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में लाडली बहनों ने सभी को उत्साहपूर्वक राखी बांधी। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी और सांसद श्री सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने कहा कि राज्य सरकार और केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से बहनों का जीवन बदल रहा है। बहनें ना केवल आत्मनिर्भर हो रहीं है, बल्कि आत्मविश्वास से परिपूर्ण भी हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लोक हितैशी नीति पर योजनायें बनाती है और पूरी ईमानदारी, नेक नीयति से उद्देश्य पूरा होने तक लगातार क्रियान्वित भी करती है। राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने बालिकाओं की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बेटियां जब शिक्षित होती है तो वह दो परिवारों को शिक्षित बनाती है। जब तक नारी शिक्षित नहीं होगी तब तक कोई भी समाज आगे नहीं बढ सकता।
राज्यमंत्री ने कहा कि बहनें रक्षाबंधन के त्यौहार पर भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधकर रक्षा और कुशलता की कामना करती हैं। स्वतंत्रता दिवस का पावन त्यौहार 15 अगस्त भी बहने रक्षाबंधन के साथ उत्साह पूर्वक मनाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में प्रदेश भर में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान में सभी बहने सहभागिता निभाएं और एक तिरंगा अपने-अपने घर में अवश्य लगायें।
राज्यमंत्री श्रीमती बागरी ने कहा कि सरकार ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को नया रूप देकर उन्हें प्ले स्कूल की तरह विकसित किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को एक हजार रूपये वार्षिक और मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को 500 रूपये की वार्षिक बढ़ोत्तरी उनके मानदेय में की गई है। चिकित्सा सहायता के लिए कार्यकर्ता और सहायिका को आयुष्मान कार्ड की पात्रता दी गई है। इसके साथ ही उन्हें लाडली बहना योजना का भी लाभ दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति पर एक मुस्त राशि भी दी जाएगी।